Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नाराज हो सकते हैं ट्रंप, ईरान से परमाणु समझौते पर यह क्या कह गया पेंटागन का अधिकारी...

हमें फॉलो करें नाराज हो सकते हैं ट्रंप, ईरान से परमाणु समझौते पर यह क्या कह गया पेंटागन का अधिकारी...
वाशिंगटन , बुधवार, 14 मार्च 2018 (09:23 IST)
वाशिंगटन। पेंटागन के एक अधिकारी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जा कर ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को मौजूदा स्थिति में भी अमेरिका के सर्वोत्तम हित में बताया। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान और पी5+1 के साथ हुए परमाणु समझौते को बेहद खराब बताते हैं।
 
अमेरिकी केन्द्रीय कमान के प्रमुख जनरल जोसेफ वोटेल ने सीनेट के पैनल को बताया कि वह रक्षा मंत्रियों जिम मैटिस और जो डनफोर्ड तथा ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के विचारों से इत्तेफाक रखते हैं।
 
ईरान परमाणु समझौते के आधिकारिक नाम का प्रयोग करते हुए वोटेल ने कहा, 'मेरे विचार से जेसीपीओए ईरान की ओर से हमारे सम्मुख उपस्थित प्रमुख खतरों में से एक से निपटता है।'
 
उन्होंने कहा कि यदि जेसीपीओए समाप्त होता है तो, ऐसी स्थिति में हमें परमाणु हथियार कार्यक्रम से निपटने के लिए और कोई रास्ता तलाशना होगा
 
ट्रंप ने धमकी दी है कि यदि 12 मई से पहले ईरान पर नए कठोर प्रतिबंध नहीं लगाए गए तो वह समझौते को रद्द कर देंगे। वोटेल ने ईरान परमाणु समझौते को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की बर्खास्तगी से जोड़ने से इंकार कर दिया। टिलरसन के स्थान पर तेजतर्रार सीआईए निदेशक माइक पोम्पेओ को नया विदेश मंत्री बनाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिनेत्री के मैनेजर को ठगी करने वाले गिरफ्तार