Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिरा छोटा विमान, अमेरिका में बड़ा हादसा

अमेरिका के वॉशिंगटन में रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक हेलीकॉप्टर से टकराकर एक छोटा विमान पोटोमैक नदी में गिर गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें US plane accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (09:06 IST)
US Plane accident : अमेरिका के वॉशिंगटन में रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक हेलीकॉप्टर से टकराकर एक छोटा विमान पोटोमैक नदी में गिर गया। इस हादसे के बाद विमानों का परिचालन रोक दिया गया है। आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।
 
अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट 5342 और ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के बीच में हवा में टक्कर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद विमान आग का गोला बन जाता है।विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के अनुसार विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
 
संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार रात लगभग नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया।एफएए ने बयान जारी कर कहा कि रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकरा गया।
 
आपकालीन सेवा एजेंसी ‘डी.सी. फायर और ईएमएस’ ने बताया कि वाशिंगटन के बाहरी इलाके में हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है तथा अग्निशमन नौकाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है। दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: पूर्वोत्तर भारत में ओलावृष्टि की संभावना, पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी, जानें मौसम का ताजा हाल