Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका में 24.3 फीसदी महंगा हुआ पेट्रोल, 420 रुपए प्रति लीटर हुए दाम, जानिए क्या है डीजल के भाव?

हमें फॉलो करें श्रीलंका में 24.3 फीसदी महंगा हुआ पेट्रोल, 420 रुपए प्रति लीटर हुए दाम, जानिए क्या है डीजल के भाव?
, मंगलवार, 24 मई 2022 (12:05 IST)
कोलंबो। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 24.3 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 38.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। इसी के साथ देश में पेट्रोल 420 रुपए प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल के दाम 400 रुपए प्रति लीटर हो गए।
 
पड़ोसी देश में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इसके साथ ही सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 रुपए (1.17 डॉलर) प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपए (1.11 डॉलर) प्रति लीटर होगी, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।
 
श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिसके चलते यह बढ़ोतरी की गई।
 
भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की श्रीलंकाई सहायक कंपनी लंका आईओसी ने भी ईंधन की खुदरा कीमतों में वृद्धि की है।
 
एलआईओसी के सीईओ मनोज गुप्ता ने कहा कि हमने सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) की बराबरी करने के लिए कीमतें बढ़ाई हैं। सीपीसी श्रीलंका में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत ने ऋण सुविधा के तहत 40000 टन पेट्रोल और इतना ही डीजल श्रीलंका भेजा है। साथ ही श्रीलंका को ईंधन आयात करने में मदद करने के लिए 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त ऋण सुविधा भी दी थी।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंकीपॉक्स पर WHO का बड़ा बयान, कहा- सामूहिक टीकाकरण की आवश्यकता नहीं