Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विमान हादसा : गोताखोरों ने फिर शुरू किया अभियान

Advertiesment
हमें फॉलो करें विमान हादसा : गोताखोरों ने फिर शुरू किया अभियान
सिंगापुर/ जकार्ता , सोमवार, 5 जनवरी 2015 (17:41 IST)
सिंगापुर/ जकार्ता। नौसैनिक गोताखोरों ने सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त एयर एशिया के विमान के मलबे में पीड़ितों के खोजने के प्रयास पुन: प्रारंभ कर दिए हैं। विमान के ब्लैक बॉक्स का अब तक कोई सिग्नल नहीं मिला है। बचाव दलों ने अपनी खोज को पूर्व की ओर बढ़ा दिया है ताकि विमान के बड़े भागों को चिह्नित किया जा सके जिसके समुद्र तल पर होने का अनुमान है।
मलेशियाई नौसेना के प्रमुख अब्दुल अजीज जाफर ने सोमवार को सुबह ट्वीट करके कहा कि खोज अभियान को मौजूदा स्थान से पूर्वी दिशा में बढ़ाया गया है।
 
एयरबस 320-200 विमान संख्या क्यूजी-8501 28 दिसंबर को जावा के समुद्र में गिर गया था। इसमें 162 यात्री सवार थे। यह विमान सूराबाया से सिंगापुर की ओर जा रहा था।
 
इंडोनेशिया के राष्ट्रीय खोज एवं बचाव अभियान निदेशक सूर्यादि बी. सुप्रियादी ने बताया कि कम से कम 5 जहाज उपकरणों के साथ इस कार्य में लगे हैं, जो विमान के ब्लैक बॉक्स की सिग्नल को पकड़ सकने में सक्षम हैं।
 
उन्होंने कहा कि यदि नौसैनिक गोताखोर मलबे को पाने में सफल नहीं होते हैं, तब हम विशेष उपकरणों की सहायता से पानी के भीतर अवशेषों को ढूंढेंगे और उन्हें बाहर निकालेंगे।
 
रविवार को 4 अन्य शव और विमान के अवशेषों के 5 बड़े भागों को समुद्र से निकाला गया था। बाद में खराब मौसम के चलते खोज अभियान रोक दिया गया। अब तक कुल 34 शव प्राप्त किए जा चुके हैं जिसमें से 9 की पहचान हो पाई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi