Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिलीपींस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 मरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Philippine
मनीला , शनिवार, 17 मार्च 2018 (14:30 IST)
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला के उत्तर में शनिवार को एक विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उस पर सवार छह लोगों समेत सात व्यक्तियों की मौत हो गई।
 
फिलीपींस नगर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित दो इंजन वाले 'दि पाइपर 23 अपाचे' विमान पास के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मकान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस छोटे विमान पर दो पायलट समेत छह लोग सवार थे। इसने उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित लुजोन के लाओग के लिए उड़ान भरी थी।
 
फिलीपींस सीएनएन और रेडियो डीजेडएमएम के मुताबिक इस हादसे में विमान पर सवार छह लोगों समेत सात लोग मारे गए। अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित सभी विमानों की जांच की जा रही है। 
 
फिलीपींस पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और मुख्य अधीक्षक जॉन बुलाकाओ ने एक वक्तव्य में कहा कि जांच में पता चला कि विमान ने प्लेयरिड हवाई अड्डे के रनवे से उड़ान भरी लेकिन दुर्भाग्य से वह आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंत्येष्टि के दौरान मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल