Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में पीएम मोदी का दूसरा दिन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में पीएम मोदी का दूसरा दिन...
वॉशिंगटन , बुधवार, 8 जून 2016 (07:42 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का दूसरा दिन भी काफी व्यस्त रहेगा। आज वे अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से जुड़ी हर जानकारी... 
 

* अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने से पहले मोदी डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। 
* आज अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे मोदी।  

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद में अमेरिकी कारोबारी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वैश्विक विकास के नए इंजन के तौर पर योगदान देने के लिए तैयार है और एक वृहद भारतीय अर्थव्यवस्था से विश्व को कई लाभ होंगे।
* मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है, जब विश्व को विकास के नए इंजन की आवश्यकता है। यदि ये नए इंजन लोकतांत्रिक इंजन हो तो बेहतर होगा।
* प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों और नीतियों के उदारीकरण में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, कि भारत आज वैश्विक विकास के नए इंजन के तौर पर योगदान देने के लिए तैयार है। एक वृहद भारतीय अर्थव्यवस्था के विश्व के लिए कई लाभ हैं।
* उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की सबसे तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक के तौर पर उभरा है।
* उन्होंने अमेरिकी कारोबारियों से भारत आकर निवेश करने और कुशल विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने की अपील भी की।

* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन भारत तथा अमेरिका के कारोबारियों के साथ यहां एंड्रयू डब्ल्यू मेलन ऑडोटोरियम में गोलमेज बैठक की।
* मोदी ने बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती तथा यहां की श्रम शक्ति को रेखांकित किया। इसके अलावा उन्होंने सौर ऊर्जा, डिजिटल संचार के विषयों पर भी चर्चा की।
* बैठक में ऑनलाइन सेवा प्रदाता अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, पेप्सी की इंदिरा नूयी, बोइंग के मार्क एलेन सहित विमानन, दूरसंचार, फार्मेसी, खाद्य तथा वित्तीय कंपनियों के सीईओ शामिल थे।
* दोनों देशों ने भारत में छह अमेरिकी परमाणु रिएक्टरों के निर्माण पर काम शुरू करने का भी फैसला किया। 
* अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत के प्रयास का समर्थन किया।
* भारत को मिल सकती है एमटीसीआर में सदस्यता। समूह के सभी 34 देशों ने किया भारत की सदस्यता का समर्थन। 
* दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने की सहमति के बीच यह बात आई जिसमें भारत को रक्षा क्षेत्र में अमेरिका के करीबी साझेदार का दर्जा देने के रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया।
* ओबामा ने पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों से और ‘डी’ कंपनी से आतंकवादी खतरों के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करने का वादा भी किया।
* पीएम मोदी की ओबामा के साथ यहां करीब घंटे भर चली बातचीत।
* अमेरिका ने 670 करोड़ की मुर्तियां भारत को लौटाई। इनमें भगवान गणेश की एक हजार रुपए की मुर्ति भी शामिल। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिम्पल कपाड़िया के बारे में 30 रोचक बातें