Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी का पहला दौरा इटली का, मेलोनी से होगी मुलाकात

हमें फॉलो करें Giorgia Meloni

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 12 जून 2024 (18:15 IST)
PM modi visit Italy : पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बना ली है। तीसरी बार सरकार बनने के बाद वे पहली बार विदेशी दौरे पर जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी इटली जाएंगे। दरअसल, देश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को इटली के लिए रवाना होंगे। वहां G7 शिखर सम्‍मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह पहला विदेशी दौरा है।

गांधी की प्रतिमा तोड़ी : पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां भारत विरोधी नारे भी लिखे। इस पर भारत ने इटली की सरकार से विरोध जताया। विदेश सचिव ने कहा, भारत ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला उठाया है। प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है। वहां की सरकार ने जरूरी कार्रवाई की है। घटना के बाद इटली की सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

मेलोनी से होगी मुलाकात : विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी दी कि पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) से द्व‍िपक्षीय बातचीत भी करेंगे। दोनों नेता संबंधों को नई ऊंचाई पर कैसे ले जाएं, इसके बारे में विस्‍तार से चर्चा होगी।

कौन करता है जी7 : बता दें कि G7 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सबसे अमीर देशों के नेता शिरकत करते हैं। इटली, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका इसके सदस्य हैं। इस बार यह सम्‍मेलन 13 से 15 जून तक इटली के एपुलिया क्षेत्र में हो रहा है। इसमें सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष पर बात होने की संभावना है।

कौन कौन जाएगा मोदी के साथ : पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी के साथ एक उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विन मोहन क्वात्रा समेत कई लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सम्‍मेलन से इतर कई देशों के नेताओं से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। सम्‍मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पानी की बॉटल आपकी कार को बना सकती है आग का गोला, कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती