Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात, फिलिस्तीनी मुद्दे पर क्या बोले

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात, फिलिस्तीनी मुद्दे पर क्या बोले
दुबई , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (20:23 IST)
PM Narendra Modi met Israeli President : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग (Isaac Herzog) से शुक्रवार को मुलाकात की और बातचीत तथा कूटनीति के जरिए इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे (Israel-Palestine issue) के शीघ्र और स्थायी समाधान के लिए भारत के समर्थन को रेखांकित किया।
 
मोदी ने यहां संयुक्त अरब अमीरात में सीओपी28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के इतर हर्जोग से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 'एक्स' पर कहा कि प्रधानमंत्री ने 7 अक्टूबर के आतंकवादी हमलों में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर जबर्दस्त हमला किया था जिससे युद्ध शुरू हो गया था।
 
मोदी और हर्जोग ने क्षेत्र में जारी इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता निरंतर और सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की आवश्यकता दोहराई। मोदी ने दो-राष्ट्र समाधान और बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे के शीघ्र तथा स्थायी समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया।
 
हर्जोग ने कहा कि सीओपी28 सम्मेलन में, मैं दुनियाभर के कई नेताओं से मिला। मैंने उनसे इस बारे में बात की कि कैसे हमास ने युद्धविराम समझौतों का खुलेआम उल्लंघन किया है और बंधकों की रिहाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एजेंडे में सबसे ऊपर रखने की मांग को बार-बार दोहराया। साथ ही इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का सम्मान करने की बात भी रखी।(भाषा)(Photo Courtesy: Twitter)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TVS मोटर की बिक्री नवंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर रही 3,64,231 इकाई पर