Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'पोकेमॉन गो' खेलने वाले सावधान!

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'पोकेमॉन गो' खेलने वाले सावधान!
न्यूयॉर्क , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (11:23 IST)
न्यूयॉर्क। दुनियाभर में धूम मचाने वाले मोबाइल गेम 'पोकेमॉन गो' को खेलने वाले लोग ध्यान बंटने से गंभीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
 
इस खेल में पोकेमॉन तलाशने की वजह से कई जगह लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। लोग असल में अपने आसपास की दुनिया से बेखबर स्मार्टफोन लिए पोकेमॉन को ढूंढते रहते हैं। इस गेम का नशा इस कदर हावी होता जा रहा है कि इसे खेलने वाले कई बार किसी वाहन, खंभे या किसी और चीज से टकराकर गंभीर दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं। 
 
ऑक्सफॉर्ड मेडिकल केस रिपोर्ट्स ने अमेरिका की यूनीवर्सिटी ऑफ एरिजोना के ट्रॉमा सेंटर ने दो मामलों का अध्ययन किया जिसमें यह पता चला है कि 'पोकेमॉन गो' खेलने के दौरान ध्यान बंटने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हुए है। 
 
पहला मामला 19 वर्षीय ट्रक चालक का है, जो 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रक चलाता हुआ पोकेमॉन खेल रहा था। चालक ने बताया कि पोकेमॉन खेलने के साथ ट्रक चलने के कारण ट्रक से उसने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 
 
दूसरा मामला 58 वर्षीय महिला चालक का है। पोकेमॉन खेलते हुए बीच सड़क पर आ गए एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में इस महिला का वाहन सड़क किनारे एक खंभे से टकरा गया और महिला गंभीर दुर्घटना की शिकार हो गई। 
 
जानकारों का मानना है कि पोकेमॉन गो जैसे मोबाइल गेम्स ने जहां एक तरफ लोगों में व्यायाम को बढ़ावा देने में सराहनीय काम किया है तो वहीं दूसरी तरफ इसके दुष्प्रभाव भी हैं। 
 
एरिजोना के दक्षिणी एरिजोना विश्वविद्यालय के निदेशक एवं सर्जरी के प्रोफेसर डेविड जी. आर्मस्ट्रांग इस शोध के सह-लेखक है। उन्होंने कहा कि हमारी दुनिया डिजिटल विकर्षण से भर गई है और यह काफी तेजी से फैल रहा है। हमें यह ध्यान रखना है कि ये डिजिटल सामग्री हमारे जीवन को आसान बनाने में कैसे हमारी मदद कर सकती है, न कि हमारे जीवन को घटाने में। 
 
पोकेमॉन गो के जरिए आप वास्तविक दुनिया के माध्यम से वर्चुअल दुनिया की सैर करते हैं। गेम के दौरान आपको मुख्य कैरेक्टर पोकेमॉन को ढूंढना होता है। इसमें वास्तविक दुनिया को गेमिंग प्लेटफॉर्म में पेश किया गया है यानी फोन में छिपे दिख रहे पोकेमॉन को आप अपने आसपास ढूंढते हैं। ऐसे में एक जगह बैठकर मोबाइल गेम खेलने के बजाय आपको अपने आस-पास स्थित सभी जगहों को देखना और पोकेमॉन को पकड़ना होता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मैथ्यू' से हैती में तबाही, 26 की मौत