वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में पुलिस ने ‘ट्रंप इंटरनेशनल होटल’ में एक व्यक्ति को अर्धस्वचालित राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सीक्रेट सर्विज की सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को सभांवित खतरे की जांच करने पहुंची थी।
‘सीक्रेट सर्विज’ ने कहा कि उसने आज सुबह मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ अपने एजेंटों को संभावित खतरों की जांच करने के लिए भेजा था।
बयान में कहा गया, 'सीक्रेट सर्विज को एक नागरिक और ‘ट्रंप इंटरनेशलन होटल’ के सुरक्षा स्टाफ से यह जानकारी मिली।' एजेंट और अधिकारियों ने उसके वाहन से एक अर्ध स्वचालित असॉल्ट राइफल और एक हैंडगन बरामद की है।
व्यक्ति की पहचान पेंसिल्वेनिया के ब्रायन मोल्स के तौर पर हुई है जिसे गैरकानूनी तौर पर आग्नेयास्त्र रखने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)