Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस्लाम को हिंसा से जोड़ना गलत : पोप फ्रांसिस

हमें फॉलो करें इस्लाम को हिंसा से जोड़ना गलत : पोप फ्रांसिस
वार्सा , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (09:03 IST)
वार्सा। ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने कहा है कि हिंसा के साथ इस्लाम को जोड़ना गलत है और सामाजिक अन्याय तथा पैसा आतंकवाद का प्रमुख कारण है।
 
फ्रांसिस गत माह 26 जुलाई को फ्रांस के एक चर्च में हुए आतंकी हमले के दौरान बुजुर्ग पादरी की गला काटने वाली घटना के संदर्भ में बोल रहे थे। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। 
     
फ्रांसिस ने कहा कि आतंकवाद के कई कारण है। धर्मगुरु ने कहा, 'मुझे पता है यह कहना थोड़ा कठिन होगा लेकिन आतंकवाद तभी पनपता है जब उनके पास पैसा कमाने का और कोई विकल्प नहीं बचता। यह आतंकवाद का पहला रूप है और यह सभी मानवता के खिलाफ है। हमें इस पर बात करना होगा।' उन्होंने कहा कि आर्थिक विकल्पों के अभाव के कारण हमें यह सब देखने को मिलता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर के खिलाफ पर्रिकर की टिप्पणी से राहुल नाराज, कहा...