चिकित्सकों ने रोम में कहा कि यह मूल्यांकन करने में 1 या 2 दिन लगेंगे कि इस घटना ने पोप की समग्र स्वास्थ्य स्थिति को प्रभावित किया है या नहीं, यदि किया है तो कितना? चिकित्सकों का पूर्वानुमान अब भी यही है कि वे खतरे से बाहर नहीं हैं। वेटिकन ने शनिवार सुबह संक्षिप्त अद्यतन जानकारी देते हुए कहा कि रात शांति से बीत गई है, पोप आराम कर रहे हैं।
वेटिकन ने कहा कि पोप हर समय सचेत और सतर्क रहे और उन्होंने सेहत में सुधार से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में सहयोग किया। पोप को फेफड़े के संक्रमण के कारण 14 फरवरी को गंभीर हालत में गेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच पोप फ्रांसिस के ठीक होने के लिए प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। वेटिकन नौकरशाही में फ्रांसिस के सबसे करीबी मित्र, अर्जेंटीना के कार्डिनल विक्टर मैनुअल फर्नांडीज ने नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम पोप के शीघ्र ठीक होने के लिए सेंट पीटर्स स्क्वायर में रात्रि प्रार्थना की गई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta