Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पवन चक्कियों के कारण होता है कैंसर, बयान पर उड़ा ट्रंप का मजाक

हमें फॉलो करें पवन चक्कियों के कारण होता है कैंसर, बयान पर उड़ा ट्रंप का मजाक
वाशिंगटन , शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (08:54 IST)
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से खुल कर पवनचक्कियों की आचोलना करते रहे हैं। लेकिन इस सप्ताह जब उन्होंने पवनचक्कियों से निकलने वाली आवाज को कैंसर का कारण बताया तो क्या दोस्त और क्या दुश्मन सभी इस बेवकूफी पर हंस पड़े।
 
सदन की स्पीकर नैन्सी पावेल ने गुरुवार को ट्रंप के इस बयान को बेवकूफी भरा बताया। इससे पहले ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट चक ग्रासले भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
 
आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए धन जुटाने को लेकर वाशिंगटन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने पवनचक्कियों की जमकर बुराई की। राष्ट्रपति ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह कहते हैं कि (पवनचक्कियों की) आवाज से कैंसर होता है। हालांकि अभी तक इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

ताप विद्युत या कोयले से बनने वाली बिजली के धुर समर्थक ट्रंप अपनी रैलियों में भी पवनचक्कियों और पवनऊर्जा का मजाक बनाते रहे हैं। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल का चुनावी वादा, सरकार बनी तो राफेल की जांच, जेल में होगा 'चौकीदार'