Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा, एनईसी प्रमुख नोबुहिरो एंडो से की मुलाकात

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा, एनईसी प्रमुख नोबुहिरो एंडो से की मुलाकात
, सोमवार, 23 मई 2022 (16:46 IST)
टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापानी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एनईसी कॉर्पोरेशन के प्रमुख नोबुहिरो एंडो से मुलाकात की।

इस भेंट के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मोदी ने भारत में हो रहे सुधारों का जिक्र किया। उन्होंने डिजिटल शिक्षा, फिनटेक, अवसंरचना और लॉजिस्टिक नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में अवसरों के बारे में बात की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एनईसी की भूमिका की सराहना की और खासतौर से चेन्नई-अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (सीएएनआई) और कोच्चि-लक्षद्वीप (केएलआई) ओएफसी परियोजनाओं का उल्लेख किया, जिसमें एनईसी ने उल्लेखनीय योगदान किया।

उन्होंने उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत निवेश के अवसरों पर भी प्रकाश डाला। बयान में कहा गया, उन्होंने औद्योगिक विकास, कराधान और श्रम सहित भारत में कारोबारी सुगमता के लिए किए जा रहे विभिन्न सुधारों पर चर्चा की।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में घर में निकले 18 जहरीले सांप, लोगों में दहशत का माहौल