Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन

हमें फॉलो करें अमेरिका में भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
, रविवार, 25 जून 2017 (23:33 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी सीईओ से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वॉशिंगटन के होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में दिग्गज कंपनियों के मुख्यकार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक की। यह बैठक सवा घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस दौरान मोदी के मेक इन इंडिया और ट्रंप के फर्स्ट अमेरिका नीतियों के बीच तालमेल बैठाने को लेकर अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिज कार्लटन होटल में भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं।  पेश हैं मुख्य बिंदु -
* 80 हजार भारतीयों की मदद विदेश मंत्रालय ने की है 
* 3 साल में भारत के विदेश मंत्रालय ने मानवता की दृष्टि से नई ऊंचाइयों को छुआ 
* हमने देशहित में कड़े फैसले लिए 
* सर्जिकल स्ट्राइक से हमारी ताकत पता चली है 
* जिसने सर्जिकल स्ट्राइक भुग‍ती उसी ने सवाल उठाया 
* भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर विश्व की किसी भी देश ने सवाल नहीं उठाया 
* हम धैर्य रखते हैं, लेकिन समय आने पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं 
* हम आतंकवाद को बताते थे तो दुनिया समझती नहीं थी 
* आतंकवाद मानवता का दुश्मन है 
* आज विश्व आतंकवाद से परेशान है
* मैंने शासन में ईमानदारी लाने की कोशिश की है 
* अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने नाम कमाया 
* तकनीक की ताकत को भारत का युवा समझता है 
* लोग भारत के विकास में भागदारी बनना चाहते हैं
* आज देश में यूरिया की कोई कमी नहीं 
* नीम कोटिंग से यूरिया की कालाबाजारी रुकी 
* पहले यूरिया खेत के बजाय कैमिकल फैक्टरियों में जाता था 
* पहले किसानों को यूरिया नहीं मिल पाता था 
* करीब 3 करोड़ गैस कनेक्शन वालों का पता नहीं था 
* सब्सिडी को सीधे बैंक खातों में जमा किया जा रहा है 
* 11 महीने में करीब 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों में गैस सिलेंडर पहुंचा दिए 
* बच्चों, महिलाओं को धुएं से बचाया 
* सब्सिडी छोड़ने वालों को लिखकर बताया 
* सवा करोड़ लोगों ने स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ी 
* भारत में सरकार बदलने की वजह भ्रष्टाचार रही
* पिछले कई सालों के मुकाबले देश तेजी से आगे बढ़ रहा हूं  
* तीन साल में सरकार में एक भी दाग नहीं लगा 
* सरकार चलाने के तरीके में भी बदलाव की कोशिश हो रही है 
* देश में रह रहे सवा सौ करोड़ भारतवासी देश को बदलने में लगे हुए हैं
* भारत का नागरिक इस समय कुछ न कुछ कर रहा है 
* आपने अमेरिका को फलने-फूलने में मदद की 
* भारत और अमेरिका की विकास यात्रा साथ-साथ चली 
* मैं यहां लघु भारत, लघु अमेरिका देख रहा हूं 
* भारतीय की गूंज पूरी ‍दुनिया में सुनाई देती है
* परिवार से मिलने की खुशी महसूस कर रहा हूं 
* मुझे कई बार अमेरिका आने का मौका मिला 
* आपके बीच आकर मुझे नई ऊर्जा मिलती है 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में भीषण भूस्खलन, 10 शव बरामद, 100 लोग लापता