नई दिल्ली। चीन (China) जहां लद्दाख (Ladakh) से लगी भारतीय सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारत (India) पर दबाव बनाने के लिए मनोवैज्ञानिक स्तर पर युद्ध लड़ रहा है।
मामले में चीन के सरकारी भोंपू 'ग्लोबल टाइम्स' ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें चीनी सेना अलग-अलग परिस्थितियों में युद्धाभ्यास करती दिख रही है।
ग्लोबल टाइम्स ने ईस्टर थिएटर कमांड के हवाले से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें चीनी सैनिक जंगल, डेजर्ट और अलग-अलग परिस्थितियों में युद्ध अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से चीनी सेना ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि यदि युद्ध हुआ तो हमारा जवाब ऐसा होगा।
दूसरी ओर, चीन ने पैंगोंग झील में भी अत्याधुनिक असाल्ट मोटरबोटों के साथ ही अपने सैनिकों को उतार दिया है। भारत भी जवाबी कार्रवाई में अपने मारकोस कमांडो तैनात कर रहा है। इससे तनाव और बढ़ने की आशंका है।