दुबई। यमन के आतंकवादी संगठन अल कायदा के नेता ने एक संदेश में कहा कि पैगम्बर मोहम्मद के अपमान ने फ्रांस पर हमला करने के लिए आतंकवादियों को प्रेरित किया था लेकिन उसने व्यंग्य लेखन वाली पत्रिका 'चार्ली हेब्दो' के कार्यालय पर हुए हमले के पीछे अपने संगठन का हाथ होने से इंकार किया है।
अल कायदा नेता शेख हरेथ अल नधारी ने यू ट्यूब पर अपना संदेश जारी कर कहा कि हमलावर ईश्वर का वफादार सैनिक था जिसने फ्रांस को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हद बताई है।
उन्होंने कहा कि लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। (वार्ता)