Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उच्च शिक्षा के लिए गए पंजाब के 3 छात्रों की कनाडा में मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें उच्च शिक्षा के लिए गए पंजाब के 3 छात्रों की कनाडा में मौत
, सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (16:32 IST)
जालंधर। पंजाब के 3 छात्र, जो कनाडा के एक कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए गए थे, उनकी वहां ओंटेरियो प्रांत में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दुर्घटना ओंटेरियो में शुक्रवार देर रात ऑयल हेरिटेज रोड पर हुई।
 
एक मृतक के परिवार वालों ने यहां बताया कि दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि 3 छात्र तनवीर सिंह, गुरविंदर और हरप्रीत कौर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों छात्रों की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी और वे जालंधर तथा गुरदारसपुर जिले के थे।
तनवीर के पिता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा इस साल की शुरुआत में कनाडा उच्च शिक्षा पाने के लिए गया था। हरप्रीत कौर और गुरविंदर सिंह अप्रैल में कनाडा गए थे। ओंटेरियो पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी ने कहा- अर्थव्यवस्था की हालत खराब, सरकार ने सुधार के एजेंडे को रोका