Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भेड़ ने दिया एक कुत्ते को जन्म!

Advertiesment
हमें फॉलो करें puppy
पशु चिकित्सकों का कहना है कि यह संभव नहीं है लेकिन एक चीनी किसान ल्यू नाइयिंग के अनुसार यह चमत्कार हुआ है। ल्यू का कहना है कि उनकी एक भेड़ ने एक कुत्ते को जन्म दिया है। डेली मेल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पिल्ले के बाल भेड़ों जैसे हैं लेकिन मुंह, नाक, आंख और पंजे सभी कुछ कुत्ते जैसे हैं।
 
यह पिल्ला भी कुत्तों की तरह से खेलता है। इस तरह की खबर सुनकर हजारों लोगों ने ल्यू के शांक्सी प्रांत स्थित फार्म पर जमा हो गए। उनका कहना है कि उन्हें एक खेत में यह जानवर मिला। उनका कहना है कि वे भेड़ों को चरा रहे थे कि उन्होंने एक भेड़ को अपने नवजात बच्चे को चाटते हुए देखा। वह अभी भी गीला था।
 
जब उन्होंने पास जाकर भेड़ के बच्चे को चेक करना चाहा तो वे यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि यह विचित्र दिखाई देता है। यह एक भेड़ और एक कुत्ते का क्रॉस दिखाई दिया। वे यह सोचकर डर गए कि पिछले बीस वर्षों से भेड़ों का फार्म चला रहे हैं, लेकिन ऐसा प्राणी कभी नहीं देखा। 
 
शी आन सिटी एनीमल हज्बैंड्री टेक्नोलॉजी सेंटर के एक शोधार्थी यू गुओझांग का कहना है कि भेड़ और कुत्ते अलग-अलग प्रजातियां हैं। ऐसा संभव नहीं है कि एक भेड़ पिल्ले को लेकर गर्भवती हो। यह संभव है कि यह मात्र एक असामान्य भेड़ हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi