Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजगर की 'चाकरी', करता है मसाज... (वीडियो)

हमें फॉलो करें अजगर की 'चाकरी', करता है मसाज... (वीडियो)
ड्रेस्डन, जर्मनी। लगभग दुनिया के हर कोने में थकान मिटाने के लिए पुरुष और महिलाएं मसाज का सहारा लेती हैं। पार्लर में मसाज कराने के बाद लोगों  को बहुत राहत मिलती है। आपने तरह-तरह के मसाज पार्लर भी देखे होंगे। आमतौर ऐसे पार्लरों में मसाज करने वाले लोग अपने हाथ-पैरों से ही थकान  मिटाने का काम करते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि मसाज करने वाला कोई आदमी नहीं वरन एक अजगर है तो क्या तब भी आप मसाज का  पहले की तरह से आनंद ले सकेंगे।  
 
मसाज पार्लरों में मशीनों और लोगों की बजाय अगर अजगर मसाज करने लगे तो क्या आपको डर नहीं लगेगा। लेकिन जर्मनी के कस्बे ड्रेस्डन के एक  मसाल पार्लर में गर्दन की मसाज देने का काम एक अजगर करता है। लेकिन यह कोई मजाक नहीं है वरन एक सच है। जर्मन के ड्रेस्डन में स्थित हार मोड  टीम सलून में गर्दन की मसाज एक अजगर करता है। इस पार्लर में अजगर से मसाज कराने के 35 यूरो लगते हैं और उन्हें 35 मिनट तक मसाज दी जाती  है। 
 
मसाज देने वाले अजगर का नाम मोंटी है। मोंटी मसाज देने के लिए हफ्ते में सिर्फ दो दिन मौजूद रहता है फिर भी यहां आने वाले ग्राहक बहुत खुश होकर  जाते हैं। सैलून को एक ग्राहक फ्लोरा मैग्दालेना बताती हैं कि मोंटी को अच्छी तरह से पता है कि गर्दन पर कैसे मसाज देनी है और मैं यह मसाज लेने के  लिए वापस आऊंगी। 
 
पार्लर के मालिक मिस्टर डोह्लर ने जानकारी दी कि उन्हें यह विचार साउथ अफ्रीका में छु‍ट्‍टियों के दौरान आया था। वहां मसाज के लिए कुछ इसी तरह के  तरीके का इस्तेमाल किया जाता है और बाद में उन्होंने भी इस विचार को अपने सैलून में क्रियान्वित किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लद्दाख में हिमस्खलन, सेना 71 पर्यटकों को बचाया