Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से कतर जाएगी हजारों गाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें qatar businessman
कतर , मंगलवार, 13 जून 2017 (14:49 IST)
कतर के एक व्यापारी ने ऑस्ट्रेलिया और यूएस से हजारों गायों को विमान से अपने देश मंगवाने का फैसला किया है। इन गायों को 60 अलग-अलग विमानों में भरकर लाया जाएगा।
 
कतर की एक मिलियन से अधिक की आबादी के लिए ताजे दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की ज्यादातर सप्लाई एक सप्ताह पहले तक सउदी अरब से की जाती थी। पांच जून को सउदी अरब द्वारा संबंध तोड़ने के बाद कतर के सामने डेयरी प्रोडक्ट्स की समस्या हो गई। 
 
इस पर कतर के एक व्यापारी ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से हजारों गाय खरीद ली और इन्हे शीघ्र ही विमानों के जरिए कतर लाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जून के अंत तक मिल्क प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंदसौर कलेक्टर का इंकार, नहीं दे सकते मृत किसानों को एक करोड़