वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कतर और उसके पड़ोसी देशों के बीच चल रहे संकट को सुलझाने के प्रयास के तहत वाशिंगटन में बने रहने के लिए मैक्सिको का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है।
टिलरसन मैक्सिको में आर्गनाइजेशन ऑफ अमेरिका स्टेट्स की बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधमंडल का नेतृत्व करने के लिए वहां जाने वाले थे, लेकिन विदेश विभाग ने कहा कि अब उनके स्थान पर विदेश उप मंत्री जान सुलिवान इस बैठक में शामिल होंगे।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि टिलरसन कतर, सउदी अरब, बहरीन और यूएई को अपने मतभेद दूर करने के लिए मनाने के लिए फोन पर बातचीत करेंगे।
हाल ही में सउदी अरब, मिस्र, बहरीन और यूएई ने कतर पर आतंकवाद का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ संबंध तोड़ लिए थे। (भाषा)