Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महारानी एलिजाबेथ की अंतिम संस्कार की यात्रा बाल्मोरल कैसल से होलीरूडहाउस पैलेस के लिए शुरू हुई

हमें फॉलो करें महारानी एलिजाबेथ की अंतिम संस्कार की यात्रा बाल्मोरल कैसल से होलीरूडहाउस पैलेस के लिए शुरू हुई
, रविवार, 11 सितम्बर 2022 (19:42 IST)
लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को रविवार को एबर्डीनशायर के बाल्मोरल कैसल से दिवंगत महारानी के स्कॉटलैंड स्थित आधिकारिक आवास होलीरूडहाउस पैलेस ले जाने के लिए यात्रा शुरू हो गई और इस दौरान हजारों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए रास्ते में इंतजार कर रहे हैं।
 
महारानी के ताबूत को सोमवार दोपहर तक होलीरूडहाउस के थ्रॉन रूम में रखा जाएगा, जहां शाही परिवार के सदस्य उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को बाल्मोरल में निधन हो गया था। वे 96 वर्ष की थीं।
 
बकिंघम पैलेस ने राजकीय अंत्येष्टि संबंधी योजनाओं की जानकारी साझा की है, जिसके तहत अंतिम संस्कार सोमवार, 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एबे लंदन में होगा। इस दिन ब्रिटेन में अवकाश घोषित किया गया है।
 
अंतिम संस्कार से पहले, दिवंगत महारानी का पार्थिव शरीर चार दिनों के लिए संसद परिसर के भीतर वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा, ताकि ब्रिटेन की जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सके।
 
ब्रिटेन में सभी महलों और सरकारी भवनों के ऊपर लगे झंडों को नये महाराज की ताजपोशी की उद्घोषणा के मद्देनजर फहराया गया था और रविवार को राजकीय शोक के लिए इसे वापस आधा झुका दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'धारा 370 नहीं कर सकता बहाल', कश्मीर के लिए गुलाम नबी आजाद ने कह दी बड़ी बात...