Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेक्सास में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े एक जज को हटाया

हमें फॉलो करें टेक्सास में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े एक जज को हटाया
, बुधवार, 2 नवंबर 2016 (19:15 IST)
डलास (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े एक जज को एक नस्लीय टिप्पणी सहित फेसबुक पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण हटा दिया गया है। 
 
'डलास मॉर्निंग न्यूज' ने खबर दी है कि डलास काउंटी कमिशनर्स कोर्ट की मंगलवार को हुई बैठक के दौरान रैंडी स्मिथ ने शुरू में अधिकारियों से कहा कि उन्हें याद नहीं है कि उन्होंने क्या टिप्पणी की।
 
हालांकि एक काउंटी अधिकारी ने स्मिथ के सामने एक आईपैड दिखाया जिसमें पिछले गर्मी के दौरान की गई उनकी टिप्पणी दिखाई गई। इसमें उन्होंने अश्वेतों के खिलाफ एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। तब स्मिथ ने बताया कि उसने टिप्पणी की थी लेकिन उसने उदारता बरतने की अपील की।
 
स्मिथ ने डेमोक्रेटिक पार्टी चुनाव जज और चुनाव के दिन में मतदान स्थल के निगरानी के रूप में करीब 20 साल तक काम किया था। बैठक के बाद इस 43 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने यह गुस्से में किया था, क्योंकि एक अश्वेत व्यक्ति ने उसे छुरा मार दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मायावती बौखलाहट में कर रही हैं बयानबाजी : भाजपा