Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल बोले, 1984 के सिख विरोधी दंगे दुखद, किया दंगाइयों को सजा का समर्थन

हमें फॉलो करें राहुल बोले, 1984 के सिख विरोधी दंगे दुखद, किया दंगाइयों को सजा का समर्थन
लंदन , शनिवार, 25 अगस्त 2018 (16:29 IST)
लंदन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को बेहद दुखद त्रासदी बताया और कहा कि वे किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा में शामिल लोगों को सजा देने का 100 फीसदी समर्थन करते हैं।
 
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षक द्वारा हत्या के बाद 1984 में हुए दंगों में करीब 3,000 सिख मारे गए थे। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। ब्रिटेन की 2 दिवसीय यात्रा पर आए गांधी ने ब्रिटेन के सांसदों और स्थानीय नेताओं की सभा में शुक्रवार को कहा कि यह घटना त्रासदी थी और बहुत दुखद अनुभव था लेकिन उन्होंने इससे असहमति जताई कि इसमें कांग्रेस शामिल थी।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि किसी के भी खिलाफ कोई भी हिंसा गलत है। भारत में कानूनी प्रक्रिया चल रही है लेकिन जहां तक मैं मानता हूं कि उस समय कुछ भी गलत किया गया तो उसे सजा मिलनी चाहिए और मैं इसका 100 फीसदी समर्थन करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि मेरे मन में उसके बारे में कोई भ्रम नहीं है। यह एक त्रासदी थी, यह एक दुखद अनुभव था। आप कहते हैं कि उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी, मैं इससे सहमति नहीं रखता। निश्चित तौर पर हिंसा हुई थी, निश्चित तौर पर वह त्रासदी थी। बाद में प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में एक सत्र के दौरान जब उनसे सिख विरोधी दंगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह ने कहा तो वे हम सभी के लिए बोलें। जैसा मैंने पहले कहा था कि मैं हिंसा का पीड़ित हूं और मैं समझता हूं कि यह कैसा लगता है।
 
वे वर्ष 1991 में लिट्टे द्वारा उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का जिक्र कर रहे थे। गांधी ने कहा कि मैं इस धरती पर किसी के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा के विरुद्ध हूं। मैं परेशान हो जाता हूं, जब मैं किसी को आहत होते देखता हूं। इसलिए मैं इसकी 100 प्रतिशत निंदा करता हूं और मैं किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा में शामिल लोगों को सजा देने के 100 फीसदी समर्थन में हूं।
 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हिंसा नहीं झेली है, उन्हें लगता है कि हिंसा वही है, जो फिल्मों में देखते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा नहीं है। मैंने उन लोगों को मरते देखा है जिन्हें मैं बहुत प्यार करता था। मैंने उस व्यक्ति (प्रभाकरन) को भी मरते देखा जिसने मेरे पिता को मारा था।
 
उन्होंने कहा कि जब मैंने जफना (श्रीलंका) के तट पर प्रभाकरन को मृत देखा तो मुझे उसके लिए दु:ख हुआ, क्योंकि मैंने उसकी जगह अपने पिता को देखा और मेरी जगह उसके बच्चों को देखा। इसलिए जब आप हिंसा से पीड़ित होते हो तो आप इसे समझते हो, यह पूरी तरह से आप पर असर डालती है। गांधी ने कहा कि ज्यादातर लोग हिंसा को नहीं समझते, जो खतरनाक बात है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्‍य सचिव से मारपीट मामले में आप विधायकों को बड़ा झटका