Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रमादी में अब भी IS के 700 आतंकवादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ramadi
बगदाद , गुरुवार, 31 दिसंबर 2015 (14:19 IST)
बगदाद। इराक के अनबर प्रांत की राजधानी रमादी पर इराक की सेना के कब्जे के बावजूद उसके मध्य तथा बाहरी भाग में इस्लामिक स्टेट के 700 आतंकवादी छुपे हुए हैं। यह जानकारी अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने दी है।


गठबंधन का कहना है कि अनवर प्रांत की राजधानी के मध्य भाग से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों तथा उनके एजेटों का सफाया करने के साथ ही विस्फोटकों को भी हटाया जाना बाकी है। गठबंधन के अनुसार जब तक यह कदम नहीं उठाया जाता, रमादी से छोड़कर बगदाद तथा इराक के अन्य स्थानों पर भागे लोग अपने घरों में वापस नहीं लौट पाएंगे।

अमेरिकी सेना के कैप्टन चांस मैकक्रा ने, जो गठबंधन सेना के गुप्तचर अधिकारी हैं, बताया कि रमादी के मध्य में इस्लामिक स्टेट के लगभग 400 आतंकवादी हैं। रमादी के कुछ स्थानों पर विस्फोटक भी हैं। इराकी सेना ने पहले 300 विस्फोटक बरामद किया था।

गठबंधन सेना के विमानों के हमलों से मिली सहायता से 1 महीने की सतर्क सैनिक कार्रवाई के बाद इराक की सेना ने रविवार को रमादी पर कब्जा किया था। इसे सुन्नियों की बहुलता वाले प्रांत की राजधानी में सेना की बड़ी विजय माना गया था। इस्लामिक स्टेट ने 2014 में इस प्रांत पर कब्जा किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi