Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Study में खुलासा, Vaccine लगवाने वालों में संक्रमण के लक्षण कम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Study में खुलासा, Vaccine लगवाने वालों में संक्रमण के लक्षण कम
, शुक्रवार, 7 मई 2021 (19:28 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के एक अस्पताल में फाइजर का कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाने वाले लोगों में टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की तुलना में संक्रमण के कम लक्षण थे और उनमें बिना लक्षण वाले संक्रमण (एसिम्पटोमैटिक) भी कम थे।
 
अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन की पत्रिका में छपा शोध पहला ऐसा शोध है, जो कोविड-19 फाइजर-बायोएनटेक टीकाकरण में संबंध को दर्शाता है और बिना लक्षण वाले कम संक्रमण को दिखाता है।
 
अमेरिका में सेंटर जूड चिल्ड्रेंस रिसर्च अस्पताल के डिएगो हिजानो ने कहा कि इसमें और शोध की जरूरत है, जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं है उन सहित अन्य लोगों में इसकी ज्यादा संभावना है कि टीकाकरण सार्स-कोव-2 के संचरण में कमी लाएगा।
 
अध्ययन सेंट जूड के 5217 लोगों पर किया गया जो 17 दिसंबर 2020 और 20 मार्च 2021 के बीच टेनेसी राज्य के दिशानिर्देशों के मुताबिक टीकाकरण के पात्र थे। (भाषा)
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल सरकार का बड़ा कदम, मीडिया संस्थानों में जाकर लगाई जाएगी Vaccine