Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन का नेतृत्व करने के लिए मैं सही प्रधानमंत्री हूं : ऋषि सुनक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rishi Sunak
लंदन , गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (23:01 IST)
Rishi Sunak's statement about Britain : परिवार के साथ कैलिफोर्निया से छुट्टी मनाकर लौटे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि तेजी से होते प्रौद्योगिकी परिवर्तन और कठिन आर्थिक चुनौतियों के समय में वह देश के शीर्ष पद के लिए सही व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, ब्रिटेन वह देश है जो प्रौद्योगिकी में परिवर्तनों से लाभान्वित होता है।
 
बुधवार को ‘द टाइम्स’ के साथ एक साक्षात्कार में 43 वर्षीय नेता ने नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुद्रास्फीति का 7.9 प्रतिशत से गिरकर 6.8 प्रतिशत पर आना इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
 
सुनक ने कहा, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में परिवर्तन से देश को लाभान्वित करने के लिहाज से मुझे लगता है कि मैं सही व्यक्ति और सही प्रधानमंत्री हूं। उन्होंने कहा, ब्रिटेन वह देश है जो प्रौद्योगिकी में परिवर्तनों से लाभान्वित होता है, यही वह जगह है जहां वे कंपनियां स्थापित हो रही हैं, जहां वे बढ़ रही हैं, जहां वे निवेश कर रही हैं, जहां वे नौकरियां सृजित कर रही हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चप्पल को लेकर MLA से भिड़ीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा, कहा- औकात में रहो, देखें वीडियो