Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईद पर ढाका में सड़कों पर बहा खून मिला पानी

हमें फॉलो करें ईद पर ढाका में सड़कों पर बहा खून मिला पानी
, बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (14:36 IST)
क्या हो यदि आप किसी दिन आपकी नींद खुले और आपके घर के सामने सड़कों पर खून की नदी बह रही हो, ऐसा ही भयानक मंजर देखने को मिला बांग्लादेश की राजधानी में ईद की सुबह। दरअसल, यह नजारा शहर में जल भराव के कारण देखने को मिला, जहां वर्षा के पानी में जानवरों का खून मिल गया और पानी फोटो में खून जैसा दिखने लगा। 
दरअसल ईद-उल-जुहा के मौके पर दी जाने वाली सामूहिक कुर्बानियों से बहा खून बारिश के पानी में मिल गया। हालात तब और बिगड़ गए जब भारी बरसात से शहर का ड्रेनेज चोक हो गया और गटरों में बहने वाला पशुओं का खून पानी में मिल शहर की सड़कों पर बह चला। 

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक दक्षिण ढाका सिटी कार्पोरेशन के कचरा प्रबंधन अधिकारी मिलातुल इस्लाम ने कि शहर में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है। चूंकि वर्षा का पानी सड़कों पर भर गया और उसमें जानवरों का खून व अवशेष मिल गए। इसी के चलते यह नजारा पैदा हो गया। 
 
ट्विटर पर एक यूजर एडवर्ड रीस ने ढाका से पोस्ट की इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा की थोड़ी बरसात और ईद से सड़के खून से लाल हो गई। हालांकि ढाका में कुर्बानी के लिए नियत स्थल तय है लेकिन लोग अपनी सुविधाअनुसार चाहे जहां कुर्बानी देते हैं जिसका खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ा। आगे देखें, पूरा शहर हुआ खून से सराबोर (तस्वीरें)... 
webdunia
webdunia
webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OMG! अंडाणु के बिना भी मुमकिन है वंशवृद्धि