Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोती हुई महिला के बाल निगल गया रोबोट वैक्यूम क्लीनर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोती हुई महिला के बाल निगल गया रोबोट वैक्यूम क्लीनर
, सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (14:54 IST)
साउथ कोरिया की महिला ने रोबोट वैक्यूम क्लीनर अपने काम के भार को कम करने के लिए खरीदा था ताकि वह कुछ देर घर के कामकाज से छुट्टी लेकर आराम फरमा सके, लेकिन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की वजह से जिस मुसीबत का सामना उसे करना पड़ा वह शायद वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगी।

वह महिला अपने घर की फर्श में सो रही थी कि आचानक रोबोट वैक्यूम क्लीनर ने महिला के बालों को कचड़ा समझकर निगलना शुरू कर दिया। बालों में खिचाव के चलते महिला की नींद खुल गई और उन्होंने अपने आपको उस रोबोट वैक्यूम क्लीनर से छुड़ाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे प्रयास में सफल नहीं हुईं और उनका काम और जटिल होता नजर आया।        
जब वे अपने प्रयासों से हार गईं तो उन्होंने हताश बचाव दल को बुलावा भेज दिया। जिन्होंने आकर के सहयोगी स्टाफ की मदद से महिला को रोबोट वैक्यूम क्लीनर से मुक्ति दिलाई। हालांकि, सहायक दल के जल्दी पहुंच जाने से वह गंभीर चोट से बच गई।
लेकिन, यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि क्या उन्होंने अपने घर में रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर का उपयोग जारी रखा है या बंद कर दिया है। गौरतलब है कि दुनिया में हाल के सालों में रोबोट वैक्यूम क्लीनर खूब लोकप्रिय हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi