न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र (संरा) मानवतावादी एजेंसियों ने कहा है कि म्यांमार से बांग्लादेश भागने वाले हताश रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
संरा के प्रवास मामलों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईओएम) ने बताया कि पिछले 17-18 दिन में लगभग तीन लाख 70 हजार लोग बांग्लादेश की सीमा पार कर चुके हैं।
आईओएम के एशिया प्रशांत प्रवक्ता क्रिस लोम ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और सरकार का अनुमान था कि बांग्लादेश में एक लाख रोहिंग्या मुसलमान पहुंच सकते हैं, जबकि वहां पहले से छह लाख रोहिंग्या लोग रह रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी को इतने बड़े पैमाने पर पलायन की उम्मीद थी।
लोम ने बताया कि उन्होंने पलायन कर रहे लोगों से बातचीत की है। वे बेहद संवेदनशील और डरे हुए लग रहे थे। (वार्ता)