मॉस्को। इस्लामिक आतंकवाद के चलते रूस के अशांत प्रांत चेचन्या में बंदूकधारियों के हमले में 6 रूसी सैनिक मारे गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है। हमलावरों ने रूस के नेशनल गार्ड के शिविर में घुसने की कोशिश की।
नेशनल गार्ड ने एक बयान में कहा कि विद्रोहियों ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे भारी धुंध का फायदा उठाकर शिविर में घुसने की कोशिश की, लेकिन सैनिकों ने उन्हें देख लिया और गोलीबारी शुरू हो गई।
बयान में कहा गया कि 6 हमलावर मारे गए। 6 सैन्यकर्मी भी मारे गए। इसमें कहा गया कि कोई भी हमलावर शिविर में घुसने में कामयाब नहीं हो पाया। (भाषा)