Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रूस यूक्रेन के वायु क्षेत्र में एमएच17 उड़ान को मार गिराने के लिए जिम्मेदार, देना होगा मुआवजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Russia responsible for shooting down flight MH17

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) , मंगलवार, 13 मई 2025 (17:49 IST)
Russia responsible for shooting down flight MH17: अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation) के परिषद ने यूक्रेन (Ukrainian) के वायु क्षेत्र में मलेशिया एयरलाइंस की एक उड़ान को 2014 में मार गिराने के लिए मंगलवार को रूस को जिम्मेदार ठहराया। इस घटना में विमान में सवार 298 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। परिषद के इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पीड़ितों के परिजनों के लिए मुआवजा पाने की संभावना बढ़ गई है।
 
रूस ने किया संलिप्तता से इंकार : नीदरलैंड्स नीत अंतरराष्ट्रीय जांच 2016 में पूरी हुई थी जिसमें यह पाया गया था कि एमस्टर्डम से कुआलालंपुर की उड़ान को 17 जुलाई 2014 को यू्क्रेन से अलगाववादियों द्वारा मिसाइल से किए गए हमले में मार गिराया गया था। इस मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति रूस ने की थी। हालांकि मॉस्को ने उड़ान संख्या एमएच-17 घटना में अपनी किसी तरह की संलिप्तता होने से इंकार किया है।ALSO READ: भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता
 
नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों ने 2022 में मॉन्ट्रियल स्थित वैश्विक विमानन एजेंसी के समक्ष रूस के खिलाफ मामला लाया था और इस फैसले का स्वागत किया है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इस मामले को सुलझाया नहीं जा सकता था, क्योंकि रूस, नीदरलैंड्स के हेग स्थित इस न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है।
 
रूस ने शिकागो समझौते का उल्लंघन किया : परिषद ने पाया कि रूस ने शिकागो समझौते का उल्लंघन किया है। परिषद ने पाया कि रूस ने इस अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन समझौते का उल्लंघन किया है जिसके अनुसार राष्ट्रों को उड़ान में नागरिक विमानों के खिलाफ हथियारों का उपयोग करने से बचना चाहिए। यह पहली बार हुआ है कि 193 सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली परिषद ने विभिन्न देशों की सरकारों के बीच विवाद का फैसला किया है।ALSO READ: पाकिस्तान के दावे की निकली हवा, भारत के 5 विमान मार गिराए, तथ्य-जांच में सामने आया झूठ
 
नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने कहा कि परिषद कुछ हफ्तों के भीतर मुआवजे के प्रश्न पर विचार करेगी। वेल्डकैंप ने एक बयान में कहा कि इस संदर्भ में नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया अनुरोध कर रहे हैं कि परिषद रूसी संघ को नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत करने का आदेश दे और परिषद इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाए। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने परिषद से आग्रह किया कि वह इस सिलसिले में एक उपाय तलाशने के लिए शीघ्रता से आगे बढ़े।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय सेना के बारे में ये तथ्य हर भारतीय को पता होने चाहिए, जानिए देश के गौरव को