मास्को। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने तकनीकी खराबी आने के कारण अंतिम समय में बुधवार को एक रॉकेट का प्रक्षेपण स्थगित कर दिया।
रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के अनुसार पूर्वी अमूर क्षेत्र स्थित प्रक्षेपण स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने प्रक्षेपण से कुछ देर ही पहले इसमें तकनीकी गड़बड़ी आने पर गुरुवार सुबह तक के लिए इसका प्रक्षेपण स्थगित करने की घोषणा की।
गौरतलब है कि 3 उपग्रहों से लैस मानवरहित सोयूज रॉकेट को रूस के पूर्वी हिस्से में स्थित एक नए प्रक्षेपण स्थल वोस्तोचेनी प्रक्षेपण स्थल से अंतरिक्ष में भेजा जाना था लेकिन अंतिम समय में इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिसके बाद प्रक्षेपण स्थगित कर दिया गया। (वार्ता)