Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीरिया पर हमले से रूस नाराज, अमेरिका को चेताया...

हमें फॉलो करें सीरिया पर हमले से रूस नाराज, अमेरिका को चेताया...
मॉस्को , शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (09:59 IST)
मॉस्को। रूस ने सीरिया में गत सप्ताह अमेरिका की ओर से किए गए मिसाइल हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका ने अगर दोबारा ऐसा हमला किया तो इससे वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
 
रूस के विदेश मंत्री सार्गेइ लावरोव ने मॉस्को में सीरिया और र्इरान के साथ सीरियाई गृहयुद्ध पर केंद्रित एक त्रिपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि इस तरह के हमलों से न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमने बार-बार अपनी स्थिति स्पष्ट की है और यह हम इस बात पर सहमत हैं कि यह हमला आक्रामक कृत्य है, जिससे अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन हुआ है। हम अमेरिका और उसके गठबंधन सहयोगियों को बताना चाहते हैं कि वे सीरिया की संप्रभुता का सम्मान करे और जो 7 अप्रैल को हुआ था अगर वैसा ही कुछ दोबारा हुआ तो यह न केवल वैश्विक बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होगा।
 
लावरोव ने कहा हम किसी को भी शांति प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न नहीं करने देंगे। तीनों देश सीरिया में रासायनिक हमले और उसके बाद अमेरिकी मिसाइल हमले के जांच कराए जाने की मांग कर रहें हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर उपचुनाव के लिए मतगणना...