मॉस्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरिया मुद्दे को लेकर फोन पर बातचीत की और इस संकट को सुलझाने के लिए विशेषज्ञों के विचार-विमर्श को जारी रखने पर सहमत हुए।
रूस में विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने बताया कि लावरोव ने केरी से कहा कि अमेरिका अलेप्पो में आतंकवादी समूहों और सीरियाई विद्रोहियों के मुद्दों को सुलझाने में विफल रहा है जिसपर विशेषज्ञों द्वारा बातचीत जारी रखी जानी चाहिए।
लावरोव ने विश्व शतरंज महासंघ के अध्यक्ष क्रिसन इलिमझिनोव को अमेरिका में प्रवेश वीजा जारी नहीं किए जाने को लेकर आक्रोश जताया। वीजा नहीं मिलने से वह न्यू यॉर्क में होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप में नहीं जा पाएंगे। (वार्ता)