Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रडार से गायब हुआ रूसी विमान, 14 सैनिक थे सवार, सीरिया के हमले का बना निशाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें रडार से गायब हुआ रूसी विमान, 14 सैनिक थे सवार, सीरिया के हमले का बना निशाना
, मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (14:45 IST)
रूस का एक विमान सीरिया में अचानक रडार से गायब हो गया। इसमें 14 सैनिक सवार है। रडार से लापता हुए रूसी सैन्‍य विमान के बारे में माना जा रहा है कि इजराइल मिसाइल हमले के दौरान सीरियाई डिफेंस ने अनजाने में इसे मार गिराया।
 
अमेरिका ने नकारा : रूसी विमान के लापता होने के मामले में अमेरिका ने दावा किया है कि इजराइली हमले से बचने के लिए सीरिया की ओर से की जा रही फायरिंग में रूसी विमान भी शिकार हो गया। इस मामले का दोष सीरिया ने भी इजराइल को ही दिया है।
 
रूस के रक्षा मंत्रालय मुताबिक सीरिया में खमेइमिम एयरबेस के करीब आइएल-20 एयरक्राफ्ट के साथ संपर्क अचानक टूट गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि लापता आइएल-20 विमान में 14 सैनिक सवार थे। विमान के साथ लापता हुए 14 सैनिकों के लिए राहत अभियान जारी है।
 
ऐसा मानना है कि सीरिया की ओर से अनजाने में इस रूसी सैन्‍य विमान पर हमला हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि अपनी ओर आ रहे इजराइली मिसाइलों पर सीरियाई सैनिकों द्वारा फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान रूसी सैन्‍य विमान भी शिकार हो गया। (एजेंसियां) (Photo : twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया कप : भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इतने मुकाबले, जानिए आंकड़ों में कौन है भारी