Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कीव के उपनगर निशाने पर, रूस ने रातभर दागे गोले, यूक्रेन के 1267 टैंक तबाह

हमें फॉलो करें कीव के उपनगर निशाने पर, रूस ने रातभर दागे गोले, यूक्रेन के 1267 टैंक तबाह
, सोमवार, 14 मार्च 2022 (13:49 IST)
कीव (यूक्रेन)। यूक्रेन में कीव क्षेत्र के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने सोमवार को कहा कि रूसी बलों ने कीव के उत्तर-पश्चिम उपनगरों पर रात भर तोपों से गोले दागे और राजधानी के पूर्वी हिस्से में कई इलाकों को निशाना बनाया। इस बीच, रूस ने दावा किया है उसने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचाया है। 
 
रूस ने दावा किया है कि रूस का दावा उसने यूक्रेन के 3 हजार 920 सैन्य उपकरण, 143 ड्रोन विमान और 1267 टैंक तबाह कर दिए हैं। साथ ही 124 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर भी तबाह किए हैं। 
 
कीव पर कब्जा करने की कोशिश : क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि कीव के पूर्व में लड़ाई के दौरान ब्रोवरी के एक नगर काउंसलर की जान चली गई। उत्तर-पश्चिमी शहरों इरपिन, बुका और होस्तोमेल में भी रात भर हमले किए जाने की सूचना मिली है। राजधानी कीव पर कब्जा करने की कोशिश में रूस द्वारा इन इलाकों में सबसे अधिक हमले किए गए हैं।
 
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने सोमवार सुबह कहा कि रूसी सैनिकों ने पिछले 24 घंटों में पश्चिम हिस्से में हमले तेज कर दिए हैं। उन्होंने रूसी बलों पर गिरजाघरों तथा अन्य नागरिक बुनियादी ढांचों में सैन्य उपकरण स्थापित करने का आरोप लगाया, ताकि यूक्रेनी सेना जवाबी कार्रवाई ना कर पाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में पुलिस की बर्बरता, युवक के कपड़े उतारकर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड