मास्को। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसके एक लड़ाकू विमान ने अमेरिका के एक बमवर्षक विमान को रूसी हवाई सीमा के पास उड़ान भरते हुए देखा जिसके बाद उस पर रूसी सीमा से दूर जाने तक निगाह रखी गई।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी राडार पर मंगलवार की सुबह एक विमान सीमा पर उड़ान भरता दिखा। उसके बाद एसयू-27 को बाल्टिक सागर के पास रवाना किया गया।
मंत्रालय के अनुसार, रूसी लड़ाकू विमान ने सीमा पर उड़ान भर रहे विमान की पहचान यूएस बी-52 बॉम्बर के रूप में की और उसके सीमा से बहुत दूर उड़ान भरने तक उसके साथ रहा। रक्षा मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि घटना कहां हुई है। (भाषा)