Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरताज अजीज ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह, कहा- चुनाव बाद रुख बदलेगा

हमें फॉलो करें सरताज अजीज ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह, कहा- चुनाव बाद रुख बदलेगा
, सोमवार, 16 जनवरी 2017 (07:26 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अंग्रेजी अखबार डॉन से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को बतौर डिक्टेटर स्थापित करना चाह रहे हैं। कहा कि मोदी का चुनावी कैंपेन पाकिस्तान विरोधी भावनाओं के आस-पास चलाया गया था जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की दादागिरी पाकिस्तान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
अखबार से बातचीत के दौरान अजीज ने भारत, पाक की बातचीत करने की कोशिश से छेड़छाड़ कर रहा है। कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते, उन्हें सिर्फ आतंकवाद दिखाई देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत लाइन ऑफ कंट्रोल की दिक्कतों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब हिजबुल मुजाहिदीन का नेता मार दिया गया तो भी वो आंतक का राग गाते रहे।
 
अजीज ने कहा कि भारत में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को पूरी दुनिया देख रही है और कई संस्थाओं में इसकी शिकायत भी की गई है। अगर कश्मीर पर कोई बात नहीं होगी तो हम भी बातचीत के लिए राजी नहीं होंगे। पाकिस्तान कभी भी भारत की डिक्टेटरशिप नहीं मानेगा।
 
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर टिप्पणी करते हुए अजीज ने कहा कि एक बार ये चुनाव पूरे हो जाएं इसके बाद पाकिस्तान के साथ भारत की बातचीत के रुख में बदलाव आएगा। अजीज ने आरोप लगाया कि चुनाव के खातिर पीएम मोदी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान के हैरात में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन