Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, ईरानी हमले में अमेरिकी संचार प्रणाली को नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें iran attack on US base in qatar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (15:31 IST)
Damage to US base in Qatar : कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले से संभवतः एक ‘जियोडेसिक डोम’ को नुकसान पहुंचा है। इसमें अमेरिकी सेना द्वारा सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण रखे हुए थे। सामने आईं उपग्रह तस्वीरों से यह संकेत मिलता है। हालांकि अमेरिकी सेना और कतर ने नुकसान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
 
ईरान ने 23 जून को कतर की राजधानी दोहा के पास स्थित अल उबैद एयरबेस को निशाना बनाया था। ईरान ने अपने तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी बमबारी के जवाब में वहां हमला किया था।
 
ईरानी हमले से बहुत कम क्षति हुई क्योंकि, संभवत: अमेरिका ने हमले से पहले ही अपने विमानों को वहां से हटाकर अमेरिकी सेना की मध्य कमान के मुख्यालय में पहुंचा दिया था।
उपग्रह तस्वीरों में हमले से आग लगने के बाद के निशान और ‘जियोडेसिक डोम’ के तबाह होने का पता चलता है। पास की एक इमारत पर भी कुछ नुकसान दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में एयरबेस का बाकी हिस्सा अधिक प्रभावित नहीं दिख रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta
photo source : social media 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतियोगिता में छात्रों को अंडरवियर में उतरने को किया मजबूर, एनएसयूआई ने की निंदा