Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Microsoft ने भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला को बनाया कंपनी का चेयरमैन

हमें फॉलो करें Microsoft ने भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला को बनाया कंपनी का चेयरमैन
, गुरुवार, 17 जून 2021 (10:26 IST)
न्यूयॉर्क। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला को कंपनी का अध्यक्ष बनाया है जिस अतिरिक्त भूमिका में वे बोर्ड का एजेंडा निर्धारित करने में अगुवाई करेंगे। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने बुधवार को घोषणा की कि बोर्ड के स्वतंत्र निदेशकों ने सर्वसम्मति से नडेला को बोर्ड के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चुना। इसके अलावा जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन को सर्वसम्मति से मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में चुना गया। वे इस भूमिका को 2012 से 2014 तक पहले भी निभा चुके हैं।

 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस भूमिका में नडेला बोर्ड के लिए एजेंडा तय करने के काम का नेतृत्व करेंगे, सही रणनीतिक अवसरों का लाभ लेने और मुख्य जोखिमों की पहचान करने तथा उनके असर को कम करने के लिए कारोबार की अपनी गहरी समझ का लाभ उठाएंगे। नडेला (53), थॉम्पसन की जगह लेंगे, जो मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में आगे अपनी भूमिका निभाएंगे। नडेला 2014 में स्टीव बाल्मर के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वर्ष 2023 तक ब्याज दर बढ़ा सकता है फेडरल रिजर्व, बयान से लुढ़के शेयर बाजार व सोना-चांदी के दाम