Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सऊदी अरब में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा : सुषमा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saudi Arabia
, सोमवार, 1 अगस्त 2016 (16:05 IST)
नई दिल्ली। सऊदी अरब में बिना भोजन पानी के फंसे हजारों भारतीय श्रमिकों के संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को राज्यसभा में आश्वासन दिया कि सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है तथा वहां कोई भी भारतीय भूखा नहीं रहेगा तथा उन सबको सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में शून्यकाल में सदस्यों द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फंसे लोगों को वापस लाने के अभियान पर नजर रखने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को सऊदी अरब भेजा जा रहा है। 
 
विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्हें परसों इस संबंध में जानकारी मिली और रियाद तथा जेद्दाह स्थित भारतीय मिशनों से संपर्क कर पांच शिविरों में रह रहे इन हजारों भारतीयों को मुफ्त राशन मुहैया कराने को कहा गया। दूतावास अधिकारियों को हर घंटे इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया।
 
उन्होंने बताया कि पांचों शिविरों में पूरा भोजन मुहैया कराया गया है और साथ ही हफ्ते भर का राशन दिया गया है। विदेश मंत्री ने कहा कि केवल भोजन मुहैया कराने से ही काम खत्म नहीं हो जाता है। ये भारतीय जिन कंपनियों में वहां काम करते थे वे बंद हो चुकी हैं और उनके नियोक्ता सऊदी अरब छोड़कर जा चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में बारिश जारी, इंजीनियरिंग का छात्र बहा