Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सऊदी युवराज की गोपनीय इसराइल यात्रा

हमें फॉलो करें सऊदी युवराज की गोपनीय इसराइल यात्रा
तेल अवीव , मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (14:25 IST)
तेल अवीव। इसराइल के खुफिया सूत्रों का दावा है कि हाल ही में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने बीते सप्ताह के बीच में इसराइल का खुफिया दौरा किया है।
 
दोनों देशों के अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि यह समाचार इस लिहाज से भी खास है क्योंकि दोनों देशों के बीच किसी प्रकार के राजनयिक संबंध नहीं हैं। पिछले सप्ताह के दौरान इसराइली और अरब मीडिया इस तरह के दौरे की अटकलें लगाई गई थीं। 
 
गौरतलब है कि सऊदी अरब के युवराज के इस दौरे की इसराइल ने पुष्टि नहीं की हैं। हालांकि अरब मामलों के इसराइली रेडियो के राजनयिक प्रतिनिधि साइमन आरान ने ट्‍विटर पर इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों की एक विशिष्ट आदमी के पिछले सप्ताह तेल अवीव का दौरा किया। इस समाचार से अरब जगत के मीडिया में खलबली मच गई। 
 
हालांकि बाद में इसराइल रेडियो की अरबी भाषा के ब्रॉडकास्ट ने माना कि यह व्यक्ति एक 'सऊदी राजकुमार' था। लेकिन इस पर इसराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय और विदेश मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं की है। इसी तरह से अरब मीडिया के प्रमुख अखबार ने मोहम्मद बिन सलमान यात्रा कर गए थे।कहा जा रहा है कि इस दौरे का इंतजाम कतर के राजनयिकों ने किया था।
 
अनाधिकृत सूत्रों का कहना है कि इसराइल और सऊदी अरब के बीच गोपनीय कारोबारी संबंध भी हैं। इसराइली प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दोनों देशों के बीच सहयोग की बात का इशारा किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजनाथ के कश्मीर दौरे से खुश हैं महबूबा