स्कूल में अध्यापकों का काम पढ़ाना है, लेकिन अगर आप यह सुनें कि अब वे स्कूल में बंदूक लेकर आएंगे तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? हेनोवर स्कूल बोर्ड ने 3—2 के बहुमत से स्कूल में काम करने वाले लोगों को स्वेच्छा से हथियार लाने की स्वीकृति दे दी है।
स्कूलों में बंदूकधारी हमलावरों द्वारा बच्चों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को रोकाने के लिए स्कूूल बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
कोलोराडो के अंदरूनी इलाके के जिला स्कूल प्रबांधन ने बुधवार की रात यह तय किया कि छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल के शिक्षक और स्टाफ के दूसरे कर्मचारी स्कूल प्रांगण में अपने साथ बंदूक ला सकेंगे। जिले के दो स्कूलों में लगभग 270 छात्र प्रतिदिन 30 मील की दूरी तय करके स्कूल आते हैं।
स्कूल बोर्ड के सदस्य माइकल लॉसन ने कहा कि स्कूल प्रांगण में बंदूक की अनुमति देने के विचार से न केवल किसी बंदूक शूटर से छात्रों की सुरक्षा होगी, बल्कि इससे पास की हो रही भांग की खेती से संबंधित हिंसा से भी छात्रों को बचाया जा सकेगा।
स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष मार्क मैकफेरसन ने माना कि सर्वे में यह सामने आया है कि इस मुद्दे पर लोगों की मिश्रित राय है।
एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने इस फैसले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सिर्फ बंदूक रखने से किसी तेज़ और प्रशिक्षित बंदूक हमलावर का प्रभावी रूप से मुकाबला किया जा सकता है। यदि क्लासरूम में किसी का निशाना चूका तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।