वाशिंगटन। अमेरिकी प्रशासन में एक बड़े घटनाक्रम के तहत राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सियान स्पाइसर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सीएनएन ने व्हाइट हाउस के अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट दी। स्पाइसर के इस्तीफे को ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक स्पाइसर ने न्यूयार्क के फाइनेंसर और पूर्व में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार अभियान में शामिल रहे एंथोनी स्क्रामुसी के व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक अधिकारी के मुताबिक ट्रंप ने स्पाइसर को अपने पद पर बने रहने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया। (वार्ता)