नई दिल्ली। गर्लफ्रेंड बनाने के लिए लड़के कई तरह के फार्मूला अपनाते हैं लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक लड़की ने बॉयफ्रेंड बनाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिससे सभी के होश उड़ गए।
सोशल मीडिया पर एक ऐसी लव स्टोरी वायरल हो रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया लेकिन इस लव स्टोरी का अंजाम सुना तो सभी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। सोशल मीडिया पर ये किस्सा काफी वायरल हो रहा है। लड़की ने खुद ये किस्सा ट्विटर पर सुनाया है। लेकिन हर जगह यह स्टोरी फैल गई और वायरल हो गई।
सोशल मीडिया पर हैली रॉबिन्स ने किस्सा सुनाते हुए कहा- 'छह साल पहले मैंने अपना नंबर और नाम लिखकर समुद्र में फेंक दिया था क्योंकि उन्हें बॉयफ्रेंड मिल सके।' काफी साल तक उनके पास कोई मैसेज नहीं आया लेकिन 6 साल बाद उनके फोन में एक मैसेज आया।
उन्होंने मैसेज की फोटो भी शेयर की थी जिसमें लड़के ने अपना नाम एडम बताया। मैसेज में लिखा था- मुझे एक सॉफ्टबॉल समुद्र किनारे पर मिली है जिसे सुनकर हैली हैरान रह गईं। उन्होंने उत्साहित होकर ट्विटर पर ट्वीट किया जिसे काफी लोगों ने लाइक और कमेंट किया।
कुछ ही देर में ये ट्वीट वायरल हो गया और फेसबुक, इंस्टाग्राम पर इनकी अनोखी लव स्टोरी डालने लगे जिसे देखकर हैली भी हैरान हो गईं। दोनों के बीच बातें आगे बढ़ीं और हैली ने उनसे स्नैपचैट आईडी मांगी इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था।
एडम के स्नैपचैट आईडी भेजते ही हैली हैरान रह गईं। स्नैपचैट में आईडी का नाम agordan97 था। लेकिन ओपन किया तो नाम ऐश्ले दिखा जिसके बाद उन्होंने मैसेज पर पूछा कि क्यों तुम्हारा नाम ऐश्ले है। जिसके बाद मैसेज आया- 'सॉरी तुमने मुझे पकड़ लिया। हां, मैं एडम नहीं हूं, मैं लड़का बनकर बात करने की कोशिश कर रही थी लेकिन हम अच्छे दोस्त बन सकते हैं, सॉरी।'
इसके बाद इस छोटी सी लव स्टोरी को खत्म करते हुए हैली ने ट्वीट किया और बताया कि ये कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की थी। असल में एडम जिसका स्नैपचैट पर नाम ऐश्ले है, उसका इसली नाम केल्सी है जो नॉर्थ कैरोलीना में रहती हैं।
उन्होंने BUZZFEED को बताते हुए कहा- 'मुझे ये बॉल 6 साल पहले बीच पर पड़ी मिली थी लेकिन उस वक्त मैंने इतना ध्यान नहीं दिया और घर में रख दी। 6 साल बाद जब मैं घर की साफ सफाई कर रही थी तो मेरी नजर बॉल पर लिखे नंबर और नाम पर पड़ी। जिसके बाद मैंने संपर्क किया।'
केल्सी ने बताया कि उन्होंने एडम बनकर इसलिए बात की क्योंकि उन्हें खुद नहीं पता था कि असल में सामने वाला कौन है।