Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुलिस थाने में किताब की अलमारी के पीछे थी गुप्त सेल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुलिस थाने में किताब की अलमारी के पीछे थी गुप्त सेल...
मनीला , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (14:09 IST)
मनीला। फिलीपीन के एक पुलिस थाने में किताब की अलमारी के पीछे बने गुप्त सेल में 10 से अधिक लोगों को बंद पाया गया, जिसके बाद राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में मानवाधिकारों का गंभीर हनन होने की चिंता बढ़ गई है।
 
मानवाधिकार आयोग के सदस्यों ने पत्रकारों के साथ गुरुवार शाम मनीला की गरीब बस्ती में स्थित एक पुलिस थाने का औचक दौरा किया और इस दौरान महिलाओं एवं पुरुषों को गुप्त सेल में बंद पाया।
 
मानवाधिकार के सदस्यों एवं पत्रकारों के अनुसार दीवार के पीछे 'हम यहां हैं, हम यहां हैं' की आवाजें आ रही थी। इसके बाद वह हमें किताब की अलमारी के पीछे 'गुप्त सेल' से मिलें।
 
छोटे से सेल से बंद ये लोग गिरते पड़ते बाहर आए। उनमें से कुछ पानी मांग रहे थे तो कुछ इन कार्यकर्ताओं से उन्हें छोड़ कर नहीं जाने की फरियाद कर रहे थे और उनकी आंखों में आंसू थे।
 
बंदी बनाए एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें एक सप्ताह पहले नशीले पदार्थ के इस्तेमाल और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही यहां रखा हुआ था और पुलिस उन्हें छोड़ने के लिए भारी रकम मांग रही थी।
 
निरीक्षण का नेतृत्व करने वाले मनीला मानवाधिकार आयोग के निदेशक गिल्बर्ट बिस्नर ने कहा, 'उन्हें नशीलें पदार्थ के मामले में हिरासत में लिया गया था लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरठ के स्कूल का फरमान, बच्चों को रखने होंगे योगी कट बाल