Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुशरा के पूर्व पति के नौकर का दावा, इमरान के बुशरा बीबी के साथ थे अवैध संबंध

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुशरा के पूर्व पति के नौकर का दावा, इमरान के बुशरा बीबी के साथ थे अवैध संबंध
इस्लामाबाद , बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (00:07 IST)
Sensational revelation about Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) के पूर्व पति खावर फरीद मनेका के एक नौकर ने दावा किया है कि इमरान खान (Imran Khan) उनके घर आते-जाते रहते थे और उन दोनों के बीच 'अवैध संबंध' थे। 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने मंगलवार को बताया कि मनेका के एक नौकर मुहम्मद लतीफ ने खान और बीबी के कथित गैरकानूनी विवाह से संबंधित एक मामले की कार्यवाही के दौरान यह खुलासा किया।
 
यह मामला दीवानी न्यायाधीश कुदरतुल्लाह की अदालत में पेश किया गया जिन्हें निर्धारित करना है कि यह मामला विचारणीय है या नहीं? लतीफ ने अपने बयान में कहा कि बुशरा बीबी के घर क्रिकेटर से नेता बने 71 वर्षीय खान आते थे और दोनों साथ में एक कमरे में जाते थे।
 
उसने दावा किया कि मनेका मुझे कमरे में जाने और उन पर नजर रखने के लिए कहते थे, लेकिन जब मैं कमरे में जाता था तो दोनों मेरे साथ दुर्व्यवहार करते और मुझे बाहर जाने के लिए कहते थे। न्यायाधीश के सवाल करने पर लतीफ ने स्पष्ट किया कि न तो खान और न ही बीबी ने उसे अपने साथ कमरे में रहने की अनुमति दी। वे उसे वहां से जाने के लिए कह देते थे। गवाह ने दावा किया कि खान और बीबी के बीच अवैध संबंध थे। अदालत इस मामले में 8 दिसंबर को सुनवाई करेगी।
 
मनेका की ओर से एक निजी समाचार चैनल को दिए गए एक साक्षात्कार के बाद खान की शादी को लेकर विवाद बढ़ गया है। मनेका ने कहा था कि खान और बीबी ने इद्दत के दौरान शादी की थी, जो एक प्रतीक्षा अवधि होती है जिसे एक मुस्लिम महिला अपने पति की मृत्यु या शादी टूटने के बाद पूरा करती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक अब 17 दिसंबर को, लोकसभा चुनाव की रणनीति करेंगे तैयार