पच्चीस वर्षीय अली सूफी ने अपनी सात सप्ताह की बेटी से कहा 'आई लव यू' पर पिता के आश्चर्य की उस समय सीमा नहीं रही जब उनकी बेटी ने भी दोहरा दिया 'आई लव यू।'
पिता बेटी को दोपहर में अपनी बेटी एरियाना को बिस्तर में सुलाने की कोशिश कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि शिशु अमूमन एक वर्ष के बाद ही पूरे शब्दों को बोलना सीख पाते हैं।
मेल ऑनलाइन के लिए बियांका लंदन लिखती हैं कि आश्चर्यचकित सेल्स असिस्टेंट पिता ने इस बात को अपनी पत्नी फातिका (22) को बताया। उन्होंने सोचा कि उनके पति मजाक कर रहे हैं, लेकिन वे भी आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रहीं जब खुद उन्होंने अपनी सात सप्ताह की बेटी को 'आई लव यू' कहते सुना। अब जब कभी एरियाना इस वाक्यांश को सुनती है तो उसे दोहराने की कोशिश करती है। उसके माता-पिता को भरोसा है कि बड़ी होकर बच्ची बातूनी होगी।
किलबर्न, उत्तर-पश्चिम लंदन में रहने वाले अली का कहना था कि पहले उन्होंने सोचा कि वे खुद पागल हो गए हैं और वे निश्चित तौर पर ऐसा सोच रहे होंगे या फिर उन्होंने ठीक से नहीं सुना है। उनकी पत्नी का कहना था कि तुम झूठ बोल रहे हो, लेकिन जब उन्होंने बार-बार बच्ची से यह कहा तो उन्हें भी मानना पड़ा कि बच्ची 'आई लव यू' कह रही है। वे कहते हैं कि वह आई कहने में अच्छी नहीं है, लेकिन आप लव यू को हमेशा ही आसानी से सुन सकते हैं।
बेबी एरियाना का जन्म पिछले वर्ष दिसंबर में हुआ था और फरवरी की शुरुआत में वह इन शब्दों को बोलने लगी थी। उस समय वह केवल सात सप्ताह और एक दिन की थी। अली ने उसके शब्दों को कैमरे में उतार लिया और इसकी वीडियो क्लिप बना ली। इसमें आप उसे 'आई लव यू' बार-बार कहते सुन सकते हैं। जब वह तीन या चार सप्ताह की थी तो उसे 'आह्' कहना सीख लिया था। बच्ची काफी बुद्धिमान है और लोगों को आसानी से पहचान लेती है।
अब बारह सप्ताह की एरियाना कुछ कहने की कोशिश करती है लेकिन वह 'लव यू' को आसानी से बोल देती है। अली का कहना है कि वह हमेशा ही हवा में हाथ पैर चलाती रहती है, खिलखिलाने की कोशिश करती है और हंसती रहती है। बोलते समय उसकी नजर हमेशा पिता पर रहती है और कुछेक प्रयासों के बाद बच्ची के इन शब्दों को रिकॉर्ड किया गया है।